Volvo C40 Recharge Details In Hindi | चलाने में है कैसी यह इलेक्ट्रिक कार? | #DriveSparkHindi

2023-12-01 5,643

वॉल्वो सी40 रिचार्ज 78 kWh की बैटरी पैक से पॉवर लेता है जो सिंगल चार्ज पर 530 किमी का रेंज प्रदान करता है। इसका 11 kW का चार्जर बैटरी पैक को चार्ज करने में 6-7 घंटे का समय लगाता है। यह चार्जर सी40 रिचार्ज के साथ ही आता है। वहीं 150 kW डीसी चार्जर के फास्ट चार्जिंग से यह सिर्फ 27 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसके बड़े बैटरी पैक को चलाने के लिए दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गये है जो कुल 402 बीएचपी का पॉवर व न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करते है।

#Volvo #VolvoC40Recharge #Electric #DriveSparkReview
~ED.158~